Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी

100+Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी ( Best collection) 


जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,कौन कब बदला सबका हिसाब है !

मुझे मत देखो हजारो में, हम बिका नहीं करते बजारो में 

खाली घर को लोग,भूतिया समझते है ज्यादा शरीफ हो जाओ ,तो लोग चुतिया समझते है.

कोशिश तो सबकी जारी है,वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

हमारी औकात उनसे पूछो,जिनकी औकात नही,हमसे बात करने की. 

हम छोटी बातो में ध्यान नहीं देते,बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते. 

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

परख से परे है शख्सियत मेरी,मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी.!

खुद से जीतने की जिद है मेरी,मुझे खुद को ही हराना है.मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,मेरे अंदर ही जमाना है।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है,हम तो किसी को मुँह नही लगाते.जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी,हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

हम दुनिया से अलग नहीं,हमारी दुनिया ही अलग है !

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

खामोश हु बेज़ुबान नही,शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

औकात बनानी पड़ती है लाडले इंस्टा स्टोरी में बदमाश लिखने से कोई गैंगस्टर नहीं बनता..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top