299+ सच्ची दोस्ती शायरी||best dosti shayari in hindi

Dosti shayari in hindi:- दुनिया में सारे रिश्ते बने बनाये मिलते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद बनाते हैं दोस्त ही है जो माँ बाप, भाई बहन सारे रिश्तें निभा सकता है हमारे जिन्दगी में दोस्तों की क्या अहिमियत है ये तो आप सभी जानते हैं क्योंकि दोस्त से हम वो सारी बातें साझा करते हैं जो किसी दूसरे नही कर पाते चाहे वो अच्छी हो या बुरी

इसलिए आज हम इस पोस्ट में दोस्ती के उपर शायरी लाएं है जैसे दोस्ती शायरी, दोस्ती लव शायरी उम्मीद करता हूँ जिसे पढ़कर आपको आनंद आयेगा

 


 दुश्मनो से प्यार होता जायेगा, दोस्तों को आजमाते जाइये

मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे ,ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है

दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है ,रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है

 

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !

बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !

ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है,चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है !

मजिलों से अपनी डर ना जाना,रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना !

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है ।

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ !

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं !

जब चलते हैं हम दोनों साथ,कहते हैं परफेक्ट जोड़ी है.जिंदगी में यही काम आएंगे मेरे भाई,पैसा सब कुछ थोड़ी है..!!

पत्थर कभी पत्थर से तोड़े नहीं जाते,ठीक वैसे ही दोस्त अनमोल होते हैं,उन्हें कभी छोड़े नहीं जाते..!!

उमर और जिंदगी में बस फर्क इतना है,जो दोस्तों बिना बीती वह उम्र है, और जो दोस्तों के संग गुजरे वह जिंदगी है..

दोस्तों की दोस्ती में एक अलग सा नूर है,मानो जैसे खोटा सिक्का भी कोहिनूर है..

किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,बस इसलिए हम चुप रहा करते है।

कर्ज़ दोस्ती में चुकाने नहीं होतेएहसान दोस्ती में जताने नहीं होते,बस सलामत रहे ये याराना हमाराक्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top