कभी तुझसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम न तेरी फिक्र करते हैं न तुझे याद करते हैं
दर्द को दिल से लगाओ ये अलग ही मजा है कोई कहे जाओ तो एक बार में चले जाओ ये उसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी सजा है उसकी आना उसका गुरूर वो कहेगा मेरी सिर्फ इतनी औकात की एक बार में चला गया ये अलग ही मसमसा है
यहीं बहुत है की दिल उसको ढूंढ लाया है किसी के साथ ही सही वो नज़र तो आया है कहाँ आके रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा वो जो मिल गया उसे याद रख वो जो नहीं मिला उसे भूल जा
दिया धोखा या धोखा हो गया है कहीं कुछ तो अनोखा हो गया है चलो खुलकर करो बेवफ़ाई मुझे तुम पर भरोसा हो गया है